Surya
प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नये परिन्दों को उड़ने में वक़्त तो लगता है।

जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था,
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है।

गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हों या डोरी,
लाख करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है।

हमने इलाज़ जोख्मे दिल को, धर लिया लेकिन,
गहरे ज़ख्मो को भरने में, वक़्त तो लगता है ||

--श्री हस्ती मल हस्ती
7 Responses
  1. बेहतर कविताओं और कवियों की प्रस्तुति का बेहतर प्रयास...

    शुभकामनाएं....


  2. purani gazal hai.kafi samay bad samne aai.narayan narayan


  3. भाई ये कवि गुमनाम नहीं हैं ,इनका नाम है श्री हस्ती मल हस्ती ,राजस्थान के रहने वाले हैं व मुम्बई में रहते हैं,साहित्य जगत में नामी-गिरामी हैं ।हां आगे से अगर आप को कवि का नाम न पता हो तो
    गुमनाम की बजाए”अज्ञात’लिखें
    ब्लॉग जगत पर पहला कदम रखने प्र स्वागत-यह दुनिया यानि ब्लॉगिंग की दुनिया भी हमारी पुरानी दुनिया सरीखी ही सुन्दर,अलबेली व कभी-कभी बेरहम भी लगेगी-बस अपनी पसन्द के साथी चुने या फ़िर यहां भी एकाकी चलें


    ‘.जानेमन इतनी तुम्हारी याद आती है कि बस......’
    इस गज़ल को पूरा पढें यहां
    श्याम सखा ‘श्याम’

    http//:gazalkbahane.blogspot.com/ पर एक-दो गज़ल वज्न सहित हर सप्ताह या
    http//:katha-kavita.blogspot.com/ पर कविता ,कथा, लघु-कथा,वैचारिक लेख पढें
    word veri...यानि यह कमेन्ट बैरी हटाएं


  4. आपका स्वागत है..... अच्छे लेखन के लिए शुभकामनाएं .....


  5. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।


  6. जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था,
    लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है।

    behatareen rachna. badhaai.


  7. हिंदी भाषा को इन्टरनेट जगत मे लोकप्रिय करने के लिए आपका साधुवाद |


एक टिप्पणी भेजें