Surya

मन समर्पित, तन समर्पित
और यह जीवन समर्पित
चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

मॉं तुम्हारा ऋण बहुत है, मैं अकिंचन
किंतु इतना कर रहा, फिर भी निवेदन
थाल में लाऊँ सजाकर भाल में जब भी
कर दया स्वीकार लेना यह समर्पण

गान अर्पित, प्राण अर्पित
रक्त का कण-कण समर्पित
चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

मॉंज दो तलवार को, लाओ न देरी
बॉंध दो कसकर, कमर पर ढाल मेरी
भाल पर मल दो, चरण की धूल थोड़ी
शीश पर आशीष की छाया धनेरी

स्वप्न अर्पित, प्रश्न अर्पित
आयु का क्षण-क्षण समर्पित।
चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ

तोड़ता हूँ मोह का बंधन, क्षमा दो
गॉंव मेरी, द्वार-घर मेरी, ऑंगन, क्षमा दो
आज सीधे हाथ में तलवार दे-दो
और बाऍं हाथ में ध्‍वज को थमा दो

सुमन अर्पित, चमन अर्पित
नीड़ का तृण-तृण समर्पित
चहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ|

- रामावतार त्यागी (Ram Avtar Tyagi)

11 Responses

  1. Unknown Says:

    कुछ और बी दू का क्या मतलब ह



  2. Unknown Says:

    Mtlb k sb khud tyaag krne k baad bhi kavi ko lag frha h k abbi kam h dharti maa k liye





  3. Unknown Says:

    Kuch or dena means
    Senaniyo ne aazadi di
    Per aaj desh me bhut corruption hai...
    Desh ko corruption free karna,crime free karna, desh ko kuch or dene jaisa hai


  4. Unknown Says:

    Kavi kisse kiske prati samarparn ka bhav utpan kar rahe h



  5. Unknown Says:

    कशव क्या अशपधत करना िा ता ै?


एक टिप्पणी भेजें