आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,
आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,
आन बान शान, याकि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो!
आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,
आन बान शान, याकि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो!
आरम्भ है प्रचंड........
मन करे सो प्राण दे, जो मन करे सो प्राण ले, वही तो एक सर्वशक्तिमान है, -2
कृष्ण की पुकार है, ये भागवत का सार है कि युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है,
कौरवों की भीड़ हो या पांडवों का नीड़ हो जो लड़ सका है वो ही तो महान है!
जीत की हवस नहीं, किसी पे कोई वश नहीं, क्या ज़िन्दगी है, ठोकरों पे वार दो,
मौत अंत है नहीं, तो मौत से भी क्यों डरें, ये जाके आसमान में दहाड़ दो!
आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,
आन बान शान, याकि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो!
वो दया का भाव, याकि शौर्य का चुनाव, याकि हार का ये घाव तुम ये सोच लो, -2
याकि पूरे भाल पे जला रहे विजय का लाल, लाल यह गुलाल तुम ये सोच लो,
रंग केसरी हो या, मृदंग केसरी हो याकि केसरी हो ताल तुम ये सोच लो!
जिस कवि की कल्पना में ज़िन्दगी हो प्रेम गीत, उस कवि को आज तुम नकार दो,
भीगती मसों में आज, फूलती रगों में आज, आग की लपट का तुम बघार दो!
आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,
आन बान शान, याकि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो!
आरम्भ है प्रचंड…
आरम्भ है प्रचंड…
आरम्भ है प्रचंड…
-- पीयूष मिश्रा
really sensational song...
awesome ..........................
जय श्री राम
बहुत ही गजब सॉन्ग
गज़ब और भौकाली दोनों है। :)
जय श्रीराम जय हिंद जय भारत
धधक धधक रही है ज्वाल मन में उठ रहा सवाल तुम बता दो क्या बवाल है लेकर गोलियों की माल लगाकर केसरी गुलाल आज तुम किसी के सर में तार दो
Jb jb ye kavita sunta hu ,,,aag lg jati h badan me,,,abhi is bar apne gav m aayojit kabddi partiyogita jeeta hu ,yhi kavita sun kr josh aaya,,,,
A Republic song 🇮🇳
मौत अंत है नहीं तो मौत से भी क्यो डरे ये जाके आसमान में दहाड़ दो
Very good song
Vere gond poem
गजब गुरू जी👌👌👍
अति सुन्दर गीत है ये
read more Aarambh Hai Prachand Lyrics in Hindi
https://www.lyricstshirt.com/2020/05/aarambh-hai-prachand-lyrics-in-hindi.html
युद्ध ही तो वीर के प्रमाण है