Surya

 

आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,

आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,
आन बान शान, याकि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो!

आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,
आन बान शान, याकि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो!

आरम्भ है प्रचंड........

मन करे सो प्राण दे, जो मन करे सो प्राण ले, वही तो एक सर्वशक्तिमान है, -2
कृष्ण की पुकार है,
ये भागवत का सार है कि युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है,
 

कौरवों की भीड़ हो या पांडवों का नीड़ हो जो लड़ सका है वो ही तो महान है!
जीत की हवस नहीं, किसी पे कोई वश नहीं, क्या ज़िन्दगी है, ठोकरों पे वार दो,


मौत अंत है नहीं, तो मौत से भी क्यों डरें, ये जाके आसमान में दहाड़ दो!
आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,
 
आन बान शान, याकि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो!
वो दया का भाव, याकि शौर्य का चुनाव, याकि हार का ये घाव तुम ये सोच लो, -2
 

याकि पूरे भाल पे जला रहे विजय का लाल, लाल यह गुलाल तुम ये सोच लो,
रंग केसरी हो या, मृदंग केसरी हो याकि केसरी हो ताल तुम ये सोच लो!
 

जिस कवि की कल्पना में ज़िन्दगी हो प्रेम गीत, उस कवि को आज तुम नकार दो,
भीगती मसों में आज, फूलती रगों में आज, आग की लपट का तुम बघार दो!

आरम्भ है प्रचंड, बोले मस्तकों के झुंड, आज ज़ंग की घडी की तुम गुहार दो,
आन बान शान, याकि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो!

आरम्भ है प्रचंड
आरम्भ है प्रचंड
आरम्भ है प्रचंड
 
-- पीयूष मिश्रा
16 Responses

  1. Unknown Says:

    awesome ..........................



  2. Unknown Says:

    बहुत ही गजब सॉन्ग


  3. बेनामी Says:

    गज़ब और भौकाली दोनों है। :)


  4. Unknown Says:

    जय श्रीराम जय हिंद जय भारत


  5. Unknown Says:

    धधक धधक रही है ज्वाल मन में उठ रहा सवाल तुम बता दो क्या बवाल है लेकर गोलियों की माल लगाकर केसरी गुलाल आज तुम किसी के सर में तार दो


  6. Unknown Says:

    Jb jb ye kavita sunta hu ,,,aag lg jati h badan me,,,abhi is bar apne gav m aayojit kabddi partiyogita jeeta hu ,yhi kavita sun kr josh aaya,,,,



  7. मौत अंत है नहीं तो मौत से भी क्यो डरे ये जाके आसमान में दहाड़ दो




  8. Unknown Says:

    गजब गुरू जी👌👌👍


  9. YOGNAGARI Says:

    अति सुन्दर गीत है ये


  10. Admin Says:

    read more Aarambh Hai Prachand Lyrics in Hindi
    https://www.lyricstshirt.com/2020/05/aarambh-hai-prachand-lyrics-in-hindi.html


  11. बेनामी Says:

    युद्ध ही तो वीर के प्रमाण है


एक टिप्पणी भेजें