बगिया बगिया बालक भागे
तितली फिर भी हाथ ना लागे
इस पगले को कौन बताए
ढूंढ रहा है जो तू जग में
कोइ जो पाए तो मन में ही पाए
सपनों से भरे नैना
तू नींद है न चैना
ऐसी डगर कोई अगर जो अपनाए
हर राह के वो अंत पे रास्ता ही पाए
दूप का रस्ता जो पैर जलाए
मोड़ तो आए पर चाव न आये
राही जो चलता है चलता ही जाए
कोई नहीं है जो कहीं उसे समझाए
सपनो से भरे नैना
तू नींद है न चैना-२
नैना रे..........................
नैना रे........................
सा ध पा मा गा मा पा ध
दूर ही से सागर जिसे हर कोई माने
पानी है वो या रेत है ये कौन जाने
जैसे के दिन से रैन अलग है
सुख है अलग और चैन अलग है
पर जो ये देखे वो नैन अलग है
चैन तो है अपना सुख है पराए
सपनो से भरे नैना
तू नींद है है या चैना
तितली फिर भी हाथ ना लागे
इस पगले को कौन बताए
ढूंढ रहा है जो तू जग में
कोइ जो पाए तो मन में ही पाए
सपनों से भरे नैना
तू नींद है न चैना
ऐसी डगर कोई अगर जो अपनाए
हर राह के वो अंत पे रास्ता ही पाए
दूप का रस्ता जो पैर जलाए
मोड़ तो आए पर चाव न आये
राही जो चलता है चलता ही जाए
कोई नहीं है जो कहीं उसे समझाए
सपनो से भरे नैना
तू नींद है न चैना-२
नैना रे..........................
नैना रे........................
सा ध पा मा गा मा पा ध
दूर ही से सागर जिसे हर कोई माने
पानी है वो या रेत है ये कौन जाने
जैसे के दिन से रैन अलग है
सुख है अलग और चैन अलग है
पर जो ये देखे वो नैन अलग है
चैन तो है अपना सुख है पराए
सपनो से भरे नैना
तू नींद है है या चैना
एक टिप्पणी भेजें