Surya


इक हमीं तो हैं नही बरबाद तेरे शहर में
हैं परिन्दे भी नहीं आज़ाद तेरे शहर में

हर तरफ़ बौने ही दिख रहें हैं हमको तो
क्या नहीं कोई भी शमशाद तेरे शहर में

गीत कोई गाए या कोई सुनाए अब ग़ज़ल
अब नहीं कहता कोई इरशाद तेरे शहर में

यों भुलाना तुमने चाहा है हमें जब भी कभी
क्या नही ग़म की बढ़ी तादाद तेरे शहर में

झुग्गियाँ तक भी हमारी तो जला दीं हैं [थी]  गई
बस मिली हमको यही इमदाद तेरे शहर में

गूँगे बहरे हाकिमों की बज़्म में है क्या कोई
बस मिली हमको यही इमदाद तेरे शहर में

हैं सभी लुटते सरेबाज़ार अक्सर इस जगह
हम अकेले तो नहीं अपवाद तेरे शहर में

ढूँढ़्ने पर भी मिला कोई ठिकाना जब न 'श्याम'
आ गए तब करने दिल आबाद तेरे शहर में